Ek Bechainee Ek Betabi Chhayee Hai is a song from the 2003 movie Nayee Padosan, starring, Vikas Kalantry, Mahek Chahal, Aslam Khan, Anuj Shawney, Rahul Bhatt. The music of the song was given by B H Tharun Kumar. The lyrics were penned by Sameer.
Lyrics:
एक बेचैनी एक
बेताबी छायी है
हो एक बेचैनी एक
बेताबी छायी है
नयी पड़ोसन जब
से रहने आयी है
हो एक बेचैनी एक
बेताबी छायी है
नयी पड़ोसन जब
से रहने आयी है
मुखड़ा है गोरा गोरा
नैना है काले काले
जिसको भी हँसके देखे
उसको पागल कर डाले
वह मेरे दिल में समाई है
नयी पड़ोसन जब
से रहने आयी है
हाँ है अंग अंग में जलतरंग
स्वर में बजती शहनाई
हर साज में सजे गीत
राग जब लेती है अंगड़ाई
है अंग अंग में जलतरंग
स्वर में बजती शहनाई
हर साज में सजे गीत
राग जब लेती है अंगड़ाई
सुंदरी सुंदरी
वह सपनों में
आके जगाये प्यार में
पागल मुझको बनाये
पलके झुकाके दूर से देखे
लेकिन मेरे पास ना आये
उसकी चालों में मस्ती
उसकी बातों में जादू
जब से उसको देखा है
मैं तब से हुँ बेकाबू
ओह मेरी है सब से पराई है
नयी पड़ोसन जब से रहने आयी है
आ… बोली में उसकी वीणा की तान
अधरों पे उसके सरगम है
चूड़ी में उसकी खान खान की प्यास
पायल में उसके छन छन है
बोली में उसकी वीणा की तान
अधरों पे उसके सरगम है
चूड़ी में उसकी खान
खान की प्यास पायल में
उसके छन छन है
सुंदरी…
वह मेरी यादो
की दुल्हनिया आयी
जमीं पे बनके चाँदनीय
हो दीवानो सा हल हो उसका
जब जब छनके
मेरी पैंजनिया
मई उसका पहला आशिक
वह मेरी प्रेम कहानी
उसपे यह जान लुटा दू
वह है मेरी जिंदगानी
ओह मुश्किल बड़ी
अब्ब जुदाई है
नयी पड़ोसन जब
से रहने आयी है
नयी पड़ोसन
नयी पड़ोसन नयी
पड़ोसन नयी पड़ोसन
नि नि प् म रे सा है
अंग अंग में जलतरंग
स्वर में बजती शहनाई
हर साज में सजे गीत राग
जब लेती है अंगड़ाई है
अंग अंग में जलतरंग
स्वर में बजती शहनाई
हर साज में सजे गीत राग
जब लेती है अंगड़ाई बेकार
की यह जिद तेरी है
अरे नयी पड़ोसन मेरी है
यह वक्त की हेरा फेरी है
वह नयी पड़ोसन मेरी है
ना इस में जरा अब्ब देरी है
अरे नयी पड़ोसन मेरी है
वह मेरी है वह मेरी है
मेरी है मेरी
है वह मेरी है
मेरी है वह मेरी
है अरे मेरी है
वह मेरी मेरी मेरी
मेरी मेरी मेरी मेरी.
Details
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.