Jeena Bhi Kya Hai Jeena is a song from the 1984 movie Kasam Paida Karne Wale Ki, starring, Salma Agha, Mithun Chakraborty, Karan Razdan. The music of the song was given by R.D. Burman. The lyrics were penned by Anjaan.
Lyrics:
जीना भी क्या है जीना
तेरी आँखों के बिना
जीना भी क्या है जीना
तेरे होठों के बिना
जीना भी क्या है जीना
तेरी बाहों के बिना
जीना भी क्या है जीना
तेरी चहो के बिना
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ो ो
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ो ो
जीना भी क्या है जीना
तेरी आँखों के बिना
जीना भी क्या है जीना
तेरी बाहों के बिना
मेले तेरी आँखों में
जाने हम कहा
गुम हो गए जाने जा
आके तेरी बाहों में
भीगे सरे घूम
खो गए जाने जा
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ू ो
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ू ो
जीना भी क्या है
जीना तेरी आँखों के बिना
जीना भी क्या है
जीना तेरी बाहों के बिना
बदल जब झुमके रिमझिम प्यार यु
बरसायेंगे जानेमन
भीगे मौसम कभी
हर पल याद आएंगे
हम यहाँ जाने जा
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ू ो
तेरे लिए मैं मेरे लिए तू ू ो
जीना भी क्या है
जीना तेरी आँखों के बिना
जीना भी क्या है
जीना तेरे होठों के बिना
जीना भी क्या है
जीना तेरी बाहों के बिना
जीना भी क्या है
जीना तेरी चहो के बिना.
Details
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.