Ke Lo Hum Aaye Dulha Bhaiyya Ke is a song from the 1972 movie Aan Baan, starring Rajendra Kumar, Rakhee, Pran, Jagdeep. The music of the song was given by Shankar—Jaikishan. The lyrics were penned by Gulshan Bawra
Lyrics:
मत पूछो जो ख़ुशी के
मारे आज है अपना हाल
आँखों में छायी है
मस्ती बहक रही है चाल
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
आज दुनिया है हमारी
आज दुनिया है हमारी
चलेंगे तन के
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
प्यार के देखो कैसे कैसे
रंग आये है सेहरे में
हमने अपने अरमानों के
फूल सजाये सेहरे में
प्यार के देखो कैसे
कैसे रंग आये है सेहरे में
हमने अपने अरमानों
के फूल सजाये सेहरे में
दिल के गुलशन से
दिल के गुलशन से लाये
है जो चुन चुनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
वह तलाक खुशिया ही
खुशिया नजर जहाँ तक जाती है
खुश किस्मत लोगों को
किस्मत ऐसा दिन दिखलाती है
वह तलाक खुशिया ही
खुशिया नजर जहाँ तक जाती है
खुश किस्मत लोगों को
किस्मत ऐसा दिन दिखलाती है
इसी दिन को
इसी दिन को गुजारे दिन गईं जिनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
ख़ुशी में धड़कन
तेज हो गयी तेज करो लैय बाजे की
अपनी मंजिल तक ा
पहुंची घोड़ी दुल्हे राजे की
ख़ुशी में धड़कन
तेज हो गयी तेज करो लैय बाजे की
अपनी मंजिल तक ा
पहुंची घोड़ी दुल्हे राजे की
हो दिल झुमे होय
हो दिल झुमे होय शेहनाई
की सदाएं सुनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
आज दुनिया है हमारी
आज दुनिया है हमारी
चलेंगे तन के
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके
के लो हम आये दूल्हा
भैया के बाराती बनके.
Details
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.