Tera Naam Liya Dil Tham Liya Tera Naam is a song from the 1982 movie Dharam Kanta starring Rajesh Khanna, Jitendra, ReenaRoy .The music of the song was given by Nushad. The lyrics were penned by Majrooh Sultanpuri.
Lyrics:
दिल के बाज़ार दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ऐडा पर ये दिलो जान निछावर कर दू
मॉल अच्छा हो तो कीमत नहीं देखि जाती
उल्फत को ज़माना क्या जाने
उल्फत को ज़माना क्या जाने
उल्फत से तो हमने काम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
बढ़ना महुए इलज़ाम लिया
के तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
पर्दा भी है और पर्दा भी माही
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
चिलमन कही पड़ी हो सरकाती जरूर है
दिलवालो की निगाह पहुचती जरूर है
कंगन हो या चुडिया
हो मगर बिछडी रत हो
कोई न कोई चीज़ खनकती जरूर है
पर्दा भी है और पर्दा भी माही
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
जलवा भी है और जलवा भी नहीं
अंदाज़ यही दिखलाके सनम
अंदाज़ यही दिखलाके सनम
दिल तूने सनम बेदम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
नाम लिया नाम लिया नाम लिया
तेरा नाम लिया दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया
Details
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.