Baith Jaa Baith Gayee is a song from the 1974 movie Amir Garib, starring Dev Anand, Hema Malini. The music of the song was given by Laxmikant Pyarelal. The lyrics were penned by Anand Bakshi.
Lyrics:
बैठ जा खड़ी हो जा
बैठ जा बैठ गयी
बैठ जा बैठ गयी
घूम जा घूम गयी
घूम जा घूम गयी
चल बैठ जा
बैठ जा बैठ गयी
बैठ जा बैठ गयी
घूम जा घूम गयी
घूम जा घूम गयी
चल बैठ जा
मेरे बस में हो गयी
मेरे बस में हो गयी
तो जगी थी सो गयी
बिगड़ी बात बनाएगी
जवाब दे
जवाब दे
तू कौन हैं
ना चाओ ना धूप
वापस आजा
आ गयी राजा आ गयी
चल बैठ जा
घूम जा
मेरा जादू चल गया
मेरा जादू चल गया
कल आया था कल गया
मुझसे आँख मिलायेगी
जवाब दे
जवाब दे
मै कौन हु
कैसे भूलू तुझको तो हैं मेरी जान
वापस ाजा आ गयी राजा
वापस ाजा आ गयी राजा आ गयी
चल बैठ जा
घूम जा
तेरी मेरी प्रीत हैं
तेरी मेरी प्रीत हैं
प्रीत की रीत निभाएगी
जवाब दे
जवाब दे
यह कौन हैं
इससे बदला लेने का मुझको हैं अरमान
चल बैठ जा
चल बैठ जा
अब्ब घुम जा
भूल जा
चल बैठ जा
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.