Oh Re Taal Mile is a song from the 1968 movie Anokhi Raat, starring Sanjeev Kumar, Zahida, Mukri. The music of the song was given by Roshan. The lyrics were penned by Indeevar.
Lyrics:
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
सूरज को धरती तरसे
धरती को चद्रमा
धरती को चद्रमा
पानी में सीप जैसे प्यासी हर आत्मा
प्यासी हर आत्मा
ओ मितवा रे
पानी में सीप जैसे प्यासी हर आत्मा
बड छुपि किस बादल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
अनजाने होठों पर क्यों
पहचाने गीत है
पहचाने गीत है
कल तक जो बेगाने थे जनमो के मीत है
जनमो के मीत है
ओ मितवा रे इ इ इ कल तक
जो बेगने थे जनमो के मीत हैं
क्या होगा कौन से पल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.