Yaara O Yaara Ishq…Main Benaam Ho Gaya is a song from the 1974 movie Benaam Song, starring Narendra Chanchal, Satyen Kappu. The music of the song was given by R.D. Burman. The lyrics were penned by Majrooh Sultanpuri.
Lyrics:
ओ ओ ओ
यारा ओ यारा
यारा ओ यारा इश्क ने मारा
हो गया मै तो तुझ में तमाम
दे रहे सब मुझे तेरा नाम
मई बेनाम हो गया
मई बेनाम हो गया
यारा ओ यारा इश्क ने मारा
हो गया मै तो तुझ में तमाम
दे रहे सब मुझे तेरा नाम
मई बेनाम हो गया
मई बेनाम हो गया
तेरी अदाए तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ कैसी बहार
अब दिल तो मेरा तेरा नगर है
ये मेरी अखिया है तेरे द्वार
अब मै कहा हु सब तू ही तू है
मेरा मन मेरा तन मेरा नाम
मई बेनाम हो गया हो गया
मई बेनाम हो गया
काजल धुल जाए ासु से
और राग धुले पानी से
राग चढाया मैंने
मिलकर उस दिलबराजानि से
सूरत मेरी रुप है उसका
बन गया बन गया मेरा काम
मई बेनाम हो गया हो गया
मई बेनाम हो गया
यारा ओ यारा इश्क ने मारा
हो गया मै तो तुझ में तमाम
दे रहे सब मुझे तेरा नाम
मई बेनाम हो गया
मई बेनाम हो गया
यारा ओ यारा.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.