Song: Aaiye Aapko Main Apne Bangle Ki Sair

Shemaroo

Shemaroo
Mumbai, India

Aaiye Aapko Main Apne Bangle Ki Sair is a song from the 1972 movie Joroo Ka Ghulam, starring Rajesh Khanna, Nanda, Om Prakash, Achala Sachdev. The music of the song was given by Kalyanji Anandji. The lyrics were penned by Anand Bakshi.

Lyrics:
आइये आपको मई
अपने बगल की सैर करो
छोटे से इस परिवार का
आपसे मेल करू
आइये आपको मई
अपने बगल की सैर करो
तो ये मेरा बागला है
और ये मै हु

मैंने समझा प्रेम प्यार को
एक सावन का झूला
तौबा मेरी तौबा
मैं तो शादी करके भुला
हाल हुआ ये अरे देखो मेरा
हाल हुआ ये अरे देखो मेरा
लोगो बन कर दूल्हा
सेज के बदले
मेरी किस्मत में लिखा था चूल्हा
सेज के बदले
मेरी किस्मत में लिखा था चूल्हा
ये मेरी प्रेम कथा है
और ये मै हु

इनकी क्या तारीफ़ करूँ
इंसान है ये कुछ ऐसे
इनसे मिलिए कौन है ये
नादाँ है ये कुछ ऐसे
मन को भी धन से तोले
धनवान है ऐसे
मुझसे भी अनजान मेहमान है
ये कुछ ऐसे
ये मेरे सास-ससुर है
और ये मै हु

वैसे है इस देश में
सब कुछ कहने को आज़ादी
मेरे मुंह पर चुप का टाला
मैं ऐसा फरयादी
चैन से सोयी है
वो देखो सामने इक शहज़ादी
भूल से कर बैठी जो
मुझ जैसे कंगल से शादी
है वह मेरी बीवी है
और वो मैं हूँ
मई हु मै हु
मै हू हा जी हा वो मई हु
हा जी हा वो मई हु
मै हूँ मै हु मै हु.

Show lessRead more
  • Title: Song: Aaiye Aapko Main Apne Bangle Ki Sair
  • Type: Song Clip
  • Star Cast: Rajesh Khanna, Nanda, Om Prakash, Ramesh Deo
  • Singer: Kishore Kumar
  • Release Year: 1972
  • Producer: United Four
  • Print: COLOR
  • Perpetual Rights: PERPETUAL
  • On Screen: Rajesh Khanna, Nanda, Om Prakash, Achala Sachdev
  • Music on: Saregama Hmv
  • Music Director: Kalyanji Anandji
  • Lyricist: Anand Bakshi
  • Featured Youtube Channel: Shemaroo Filmi Gaane
  • Duration: 00:03:05
  • Director: A.Bhim Singh
  • Banner: United Four
Shemaroo

Get the app

Explore museums and play with Art Transfer, Pocket Galleries, Art Selfie, and more

Interested in Crafts?

Get updates with your personalized Culture Weekly

You are all set!

Your first Culture Weekly will arrive this week.

Home
Discover
Play
Nearby
Favorites