Song: Aurat Ne Janam Diya Mardon

Shemaroo

Shemaroo
Mumbai, India

Aurat Ne Janam Diya Mardon is a song from the 1958 movie Sadhna, starring, Vyjayanthimala. The music of the song was given by N. Dutta. The lyrics were penned by Sahir Ludhianvi.

Lyrics:
औरत ने जनम दिया मर्दों को
मर्दो ने उसे बाजार दिया
जब जी चाहे मसला कुचला
जब जी चाहा दुत्कार दिया
औरत ने जनम दिया मर्दों को
तुलती है कहीं दिनरो में
बिकती है कहीं बाज़ारो में
नंगी नचावइ जाती है
ऐय्याशों के दरबारों में
ये वो बेइज़्ज़त चीज़ है जो
बात जाती है इज़्ज़तदारो में
औरत ने जनम दिया मर्दों को

मर्दों के लिए हर ज़ुल्म रवां
औरत के लिए रोना भी खता
मर्दों के लिए लाखो सेजे
औरत के लिए बस एक चिटा
मर्दों के लिए हर ऐश का हक़
औरत के लिए जीना भी सजा
औरत ने जनम दिया मर्दों को
जिन होठो ने इनको प्यार किया
उन होठो का व्यापार किया
जिस कोख में इनके जिस्म ढला
उस कोख का कारोबार किया
जिस तन से उगे कोपल बन कर
उस तन को ज़लील-ो-खैर किया
औरत ने जनम दिया मर्दों को

मर्दो ने बनायीं जो रस्में
उनको हक़ का फरमान कहा
औरत के जिंदा जलने को
क़ुरबानी और बलिदान कहा
किस्मत के बदले रोटी दी
उसको भी एहसान कहा
औरत ने जनम दिया मर्दों को
संसार की हर एक बेशरमी
ग़ुरबत की गोद में पलती है
चकलो में ही ा के रुकती है
फाको से जो राह निकलती है
मर्दों की हवस है जो अक्सर
औरत के पाप में ढलती है
औरत ने जनम दिया मर्दों को

औरत संसार की क़िस्मत है
फिर भी तक़दीर की हेति है
अवतार पयम्बर जानती है
फिर भी शैतान की बेटी है
ये वो बदक़िस्मत माँ है जो
बेटो की सेज पे लेती है
औरत ने जनम दिया मर्दों को
औरत ने जनम दिया मर्दों को
मर्दो ने उसे बाजार दिया
जब जी चाहे मसला कुचला
जब जी चाहा दुत्कार दिया
औरत ने जनम दिया मर्दों को.

Show lessRead more
  • Title: Song: Aurat Ne Janam Diya Mardon
  • Type: Song Clip
  • Star Cast: Vyjaynthimala, Sunil Dutt, Leela Chitnis, Radhakrishan
  • Singer: Lata Mangeshkar
  • Release Year: 1958
  • Producer: B.R. Chopra
  • Print: B & W
  • Perpetual Rights: PERPETUAL
  • On Screen: Vyjayanthimala
  • Music on: SAREGAMA HMV
  • Music Director: N. Dutta
  • Lyricist: Sahir Ludhianvi
  • Featured Youtube Channel: Shemaroo Vintage
  • Duration: 00:05:33
  • Director: B.R. Chopra
  • Banner: B.R. Films
Shemaroo

Get the app

Explore museums and play with Art Transfer, Pocket Galleries, Art Selfie, and more

Interested in Food?

Get updates with your personalized Culture Weekly

You are all set!

Your first Culture Weekly will arrive this week.

Home
Discover
Play
Nearby
Favorites