Haal Kaisa Hai Janaab Ka is a song from the 1958 movie Chalti Ka Naam Gaadi, starring, Kishore Kumar, Madhubala. The music of the song was given by S.D. Burman. The lyrics were penned by Majrooh Sultanpuri.
Lyrics:
हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां
हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां
बहकी बहकी चले है पवन
जो उडे है तेरा आँचल
छोडो छोडो देखो देखो
गोरे गोरे काले काले बादल
बहकी बहकी चले है पवन
जो उडे है तेरा आँचल
छोडो छोडो देखो देखो
गोरे गोरे काले काले बादल
कभी कुछ कहती है
कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को सभालना
हाल कैसा है जनाब का
हाय क्या ख़याल है आप का
होय तुम तो मचल गए हो हो हो
हम्म हम्म यूँ ही
फिसल गए हां हां हां
पगली ा
पगली कभी तूने सोचा
रस्ते में गए मिल क्यों
पागल हैं पगले े
तेरी बातों बातों में
धड़कता है दिल क्यों
पगली ा
पगली कभी तूने सोचा
रस्ते में गए मिल क्यों
पागल हैं पगले े
तेरी बातों बातों में
धड़कता है दिल क्यों
कभी कुछ कहती है
कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को सभालना
ा ा हाल कैसा है जनाब का
हाय क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां
कहो जी कहॉ जी रोज़
तेरे संग यूँ ही
दिल बहलाएं क्या
सुनो जी सुनो जी समझ
सको तो खुद समझो
बताएं क्या
कहो जी कहॉ जी रोज़
तेरे संग यूँ ही
दिल बहलाएं क्या
सुनो जी सुनो जी समझ
सको तो खुद समझो
बताएं क्या
कभी कुछ कहती है
कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को संभालना
हाय हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां
हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां
हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आप का
तुम तो मचल गए हो हो हो
यूँ ही फिसल गए हां हां हां.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.