Jaan-E-Jaana...Sanam Tum Jahan is a song from the 1981 movie Kaalia, starring, Parveen Babi, Amitabh Bachchan. The music of the song was given by R.D. Burman. The lyrics were penned by Majrooh Sultanpuri.
Lyrics:
हे हे हे हे हे हे
है जनजाना
ह है जनजाना हे
है जनजाना सनम
तुम जहाँ मेरा दिल वह
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
बनते हो अनजान
कहे दिलबर जान
बनते हो अनजान
कहे दिलबर जान
कुछ तो है तुम्हारे पास
आयी जो लगा के आस
अरे हा मेरी जान
हे हे हे हा हा
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
बनते हो अनजान
कहे दिलबर जान
कुछ तो है तुम्हारे पास
आयी जो लगा के आस
अरे हा मेरी जान
हे हे हे हा हा
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
यार भी यही है
प्यार भी यही है
यार भी यही है
प्यार भी यही है
आ गया मजा
छ गया नशा
रंग लायी बेक़रारी
अब ये रात है हमारी
अरे हा मेरी जान
हे हे हे हे हे
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
है जनजाना
हम न मानना
अब कही न जाना
छोड़ दो बहने
अब कही न जाना
छोड़ दो बहने
ढल न जाए रत
रह न जाये बात
है गजब की शाम
आज बड़के ले लो जाम आज
अरे हा मेरी जान
हे हे हे हे हे
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
है जनजाना
है जनजाना
देख क्या रहे हो
मुस्करा रहे हो
देख क्या रहे हो
मुस्करा रहे हो
दिल की ये लगी दिल लगी नहीं
तुम जो चाहो समझो यार
हमने तो किया है प्यार
अरे हा मेरी जान
हे हे हे हे हे
सनम तुम जहाँ
मेरा दिल वह
बनते हो अनजान
कहे दिलबर जान
बनते हो अनजान
कहे दिलबर जान
कुछ तो है तुम्हारे पास
आयी जो लगा के आस
हे हे हे हे हे हे.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.