Jinke Aage Ji Jinke Peechhe Ji is a song from the 1990 movie Sanam Bewafa, starring, Salman Khan, Chandni, Kanchan, Pran. The music of the song was given by Mahesh Kishore. The lyrics were penned by Saawan Kumar.
Lyrics:
जिनके आगे जी जिनके पीछे जी
ो जिनके आगे-पीछे जी जी
मैं उनकी साली हूँ
ओ मेरे जीजाजी ओ मेरे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी
जिनके आगे जी जिनके पीछे जी
ो जिनके आगे-पीछे जी जी
मैं उनकी साली हूँ
ओ मेरे जीजाजी ओ मेरे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी
काली अनार की है मेरी ये बहाना
मूरत प्यार की है प्यारी ये बहाना
काली अनार की है मेरी ये बहाना
मूरत प्यार की है प्यारी ये बहाना
देखो कभी तुम न इसको सतना
वरना पड़ेगा मुझे डंडा उठाना
इसको रुलाया तो दूँगी मैं गली जी
हा गली जी क्या समझे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी मेरे जीजाजी
जिनके आगे जी जिनके पीछे जी
ो जिनके आगे-पीछे जी जी
मैं उनकी साली हूँ
ओ मेरे जीजाजी ओ मेरे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी
मखमल की बिसतर पे इसको सुलाना
बाँहों के ज़ुलेन में इसको जुलना
मखमल की बिसतर पे इसको सुलाना
बाँहों के ज़ुलेन में इसको जुलना
रूठे कभी तो इसे हसके मनना
हसके न मानी तो मक्खन लगाना
फिर भी न मानी तो बुलालेना साली जी
ये साली जी क्या समझे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी ओ मेरे जीजाजी
जिनके आगे जी जिनके पीछे जी
ो जिनके आगे-पीछे जी जी
मैं उनकी साली हूँ ओ मेरे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी ओ मेरे जीजाजी
ओ मेरे जीजाजी.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.