Kisi Meherbaan Ki Nazar is a song from the 1969 movie Raja Saab, starring Shashi Kapoor, Nanda. The music of the song was given by Kalyanji Anandji. The lyrics were penned by Anand Bakshi
Lyrics:
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
जो दे दे सहारा वो दर ढूढ़ते है
जो दे दे सहारा वो दर ढूढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूढ़ते है
तुम्हारी गली में सदा हमने दी है
तुम्हारी गली में सदा हमने दी है
तुम्हे जिंदगी भर दुआ हमने दी है
तुम्हे जिंदगी भर दुआ हमने दी है
दुआओ का अपनी असर ढूँढ़ते है
दुआओ का अपनी असर ढूँढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
नसीबो के गुलशन में खिलती है खुशिया
नसीबो के गुलशन में खिलती है खुशिया
कहीं ढूंढने से भी मिलती है खुशिया
कहीं ढूंढने से भी मिलती है खुशिया
मगर हम तो है बेख़बर ढूढते है
मगर हम तो है बेख़बर ढूढते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
जो दे दे सहारा वो दर ढूढ़ते है
जो दे दे सहारा वो दर ढूढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
किसी मेहरबाँ की नजर ढूँढ़ते है
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.