Song: Maha Chalu Hai Dilber Mera

Shemaroo

Shemaroo
Mumbai, India

Maha Chalu Hai Dilber Mera is a song from the 1980 movie Sau Din Saas Ke, starring, Jayashree T., Nilu Phule. The music of the song was given by Kalyanji Anandji. The lyrics were penned by Verma Malik.

Lyrics:
मेरा मेहबूब देखो तो क्या खूब है
शाम ढलते ही ा मचलता है
उसको मुझसे नहीं कम से कम है
काम अपना निकला तो चलता हुआ
महा चलु है बड़ा चालू
है दिलबर मेरा
महा चलु है दिलबर मेरा
साडी रत नचाये साडी रत जगाये
साडी रत नचाये साडी रत जगाये
भूल जाये होते ही सवेरा
महा चलु है बड़ा चालू
है दिलबर मेरा मेरा ो
महा चलु है दिलबर मेरा

ऐसी ज़ुबा जैसे के मीठी छुरी हो
हो यारो की नीयत न इतनी बुरी हो
छुप छुपके ऐसे जवानी को टेक
तिजोरी में जैसे कोई चोर झाँके
ऐसी ज़ुबा जैसे के मीठी छुरी हो
देखो लूटकर हुयी मेरे दिल को ख़ुशी
मुझे ऐसा मिला है लुटेरा
महा चलु है महा चलु
है दिलबर मेरा मेरा ो
महा चलु है दिलबर मेरा

टूटे कोई बिजली तो आवाज़ आये
छूटे कोई जब तीर जग जान जाये
के चुप चाप तू यु निशाना लगाये
निशाना लगे और नज़र भी न आये
टूटे कोई बिजली तो आवाज़ आये
कोई कैसे बचे चल कब क्या चले
के पता न चले कोई तेरा
महा चलु है महा चलु
है दिलबर मेरा मेरा
बड़ा चलु है दिलबर मेरा
साडी रत नचाये साडी रत जगाये
भूल जाये होते ही सवेरा
महा चलु है महा चलु
है दिलबर मेरा मेरा ो
महा चलु है दिलबर मेरा
महा चलु है दिलबर मेरा.

Show lessRead more
  • Title: Song: Maha Chalu Hai Dilber Mera
  • Type: Song Clip
  • Star Cast: Ashok Kumar, Asha Parekh, Reena Roy, Raj Babbar
  • Singer: Asha Bhosle
  • Release Year: 1980
  • Producer: Chandar Sadanah
  • Print: COLOR
  • Perpetual Rights: PERPETUAL
  • On Screen: Jayashree T., Nilu Phule
  • Music on: POLYDOR
  • Music Director: Kalyanji Anandji
  • Lyricist: Indeevar
  • Featured Youtube Channel: Shemaroo Filmi Gaane
  • Duration: 00:04:27
  • Director: Vijay Sadanah
  • Banner: Sadanah Brothers
Shemaroo

Get the app

Explore museums and play with Art Transfer, Pocket Galleries, Art Selfie, and more

Home
Discover
Play
Nearby
Favorites