Song: O Meri Mehbooba

Shemaroo

Shemaroo
Mumbai, India

O Meri Mehbooba is a song from the 1977 movie Dharam Veer, starring, Zeenat Aman, Dharmendra. The music of the song was given by Laxmikant Pyarelal. The lyrics were penned by Vitthalbhai Patel.

Lyrics:
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या
पर देख जो तू रूठ कर चली जाएगी
तेरे साथ ही मेरे मरने की खबर आएगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या
पर देख जो तू रूठ कर चली जाएगी
तेरे साथ ही मेरे मरने की खबर आएगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या

तेरी चाहत मेरा चैन चुरैगी
तेरी चाहत मेरा चैन चुरैगी
लेकिन तुझको भी तो नींद न आएगी
मैं तोह मर जाऊंगा लेकर नाम तेरा
नाम मगर कर जाऊंगा बदनाम तेरा
तोभा तोभा फिर क्या होगा
के याद में मेरी दिल तेरा तडपेगी
तेरे जाते ही तेरे आने की खबर आएगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या

जो भी मेरी इस प्रेम कहानी का
जो भी मेरी इस प्रेम कहानी का
पर क्या होगा तेरी मस्त जवानी का
आशिक़ हूँ मैं तेरे दिल में रहता हूँ
अपनी नहीं मैं तेरे दिल की कहता हूँ
तोभा तोभा फिर क्या होगा
के याद में तेरी तू एक रोज पछताएगी
यह रूत प्यार की जुदाई में ही गुज़र जायेगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या

दीवाना मस्ताना मौसम आया है
दीवाना मस्ताना मौसम आया है
ऐसे में तूने दिल को तरसाया है
माना अपनी जगह पे तू भी कातिल है
पर यारों से तेरा बचाना मुश्किल है
तौबा-तौबा फिर क्या होगा
फिर प्यार में नज़र जब टकराएगी
तड़पती हुई मेरी जान तू नज़र आएगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या
पर देख जो तू रूठ कर चली जाएगी
तेरे साथ ही मेरे मरने की खबर आएगी
ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा मेहबूबा
तुझे जाना है तोह जा तेरी मर्जी मेरा क्या.

Show lessRead more
  • Title: Song: O Meri Mehbooba
  • Type: Song Clip
  • Star Cast: Dharmendra, Jeetendra, Zeenat Aman, Neetu Singh, Jeeven, Ranjeet
  • Singer: Mohd. Rafi
  • Release Year: 1977
  • Producer: Subhash Desai
  • Print: COLOR
  • Perpetual Rights: PERPETUAL
  • On Screen: Dharmendra, Zeenat Aman
  • Music on: POLYDOR
  • Music Director: Laxmikant Pyarelal
  • Lyricist: Anand Bakshi
  • Featured Youtube Channel: Shemaroo Filmi Gaane
  • Duration: 00:03:49
  • Director: Manmohan Desai
  • Banner: S.S.Movietone
Shemaroo

Get the app

Explore museums and play with Art Transfer, Pocket Galleries, Art Selfie, and more

Interested in Food?

Get updates with your personalized Culture Weekly

You are all set!

Your first Culture Weekly will arrive this week.

Home
Discover
Play
Nearby
Favorites