Sathi Re Bhool Na Jana Mera Pyar is a song from the 1977 movie Kotwal Saab, starring, Aparna Sen, Shatrughan Sinha. The music of the song was given by Ravindra Jain. The lyrics were penned by Ravindra Jain.
Lyrics:
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
मेरी वफ़ा का ै
मेरे हमदम
कर ले न ऐतबार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
दूर कभी कर दे जो मजबूरी
वह दूरी तो होगी नज़र की दूरी
दूर कभी कर दे जो मजबूरी
वह दूरी तो होगी नज़र की दूरी
तेरी दुआएँ गर साथ रहीं
आएगी फिर से बहार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
काश कभी ये रैणा न बाईट
प्रीत का ये पैमाना कभी न रीते
काश कभी ये रैणा न बाईट
प्रीत का ये पैमाना कभी न रीते
डर है कहीं आने वाली सहर
ले ले न दिल का क़रार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार
साथी रे भूल न
जाना मेरा प्यार.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.