Yaad Teri Aaye Main Toh Chham Chham Roye is a song from the 1963 movie Faulad, starring Dara Singh, Mumtaz.The music of the song was given by G.S. Kohli. The lyrics were penned by Farookh Kaisar.
Lyrics:
याद तेरी आई मैं तोह
छम छम रोयी रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोय रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह
छम छम रोयी रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोई रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह
छम छम रोयी रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोई रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह
हजार पहरे लगे हों
मगर ओ मेरे साथी
मिले जो पंख तोह
मिले जो पंख तोह
पंछी से पहले मैं आती
तोसे बिछड के मैं तोह
पल भर न सोयी रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोई रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह
तड़प के आज तुझे
हाले दिल लिखा मैंने
संभल के खोलना
संभल के खोलना
ख़त इस में दिल रखा मैंने
छोटे से दिल में साडी
दुनिया समोई रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोई रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह
छम छम रोयी रे
प्रीत भरे आँसुओं ने चुनरी
भिगोई रे चूनरी भिगोई
याद तेरी आई मैं तोह.
You are all set!
Your first Culture Weekly will arrive this week.