Zamane Ki Aankhon Ne is a song from the 1972 movie Ek Bar Mooskura Do, starring Deb Mukherjee, Tanuja, Joy Mukherjee, Rajendra Nath. The music of the song was given by O.P.Nayyar. The lyrics were penned by S.H.Bihari.
Lyrics:
नफ़रत से जिन्हें तुम देखते हो
तुम मरते हो जिन्हे ठोकर
क्या उन पे गुज़रती है देखो
एक बार कभी घायल हो कर
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
सदा अपनी दुनिया में ऐसा नज़ारा
कभी उनको फूलों से पूजा है सबने
कभी उनको फूलों से पूजा है सबने
कभी जिनको लोगो ने पत्थर से मारा
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
पइसे न जहां तक पत्थर पे मेहदी
किसी भी तरह रैग लाती नहीं है
हज़ारो जगह ठोकर खा न ले जब तक
कोई ज़िन्दगी मुस्कराती नहीं है
बिना खुद मरे किसको जन्नत मिली है
बिना खुद मरे किसको जन्नत मिली है
बिना दुःख सहे किसने जीवन संवारा
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
भंवर से जो घबरा के पिछे हटे है
डुबो दी है मौजो ने उनकी ही नैया
जो तूफ़ान से टकरा के आगे बढे है
जो तूफ़ान से टकरा के आगे बढे है
बिना कोई मांझी बिना ही खिवैया
कभी न कभी तो कही न कही पर
कभी न कभी तो कही न कही पर
हमेशा ही उनको मिला है किनारा
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
यहां आदमी को सबक दोस्ती का
सिखाते हुए जो लहू में नहाया
मसीहा बना और गाँधी बना वो
हज़ारो दिलो में यहां घर बनाया
उन्ही की बनी है यहाँ यादगारे
उन्ही की बनी है यहाँ यादगारे
उन्ही का ज़माने में चमका सितारा
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो
सदा अपनी दुनिया में ऐसा नज़ारा
कभी उनको फूलों से पूजा है सबने
कभी उनको फूलों से पूजा है सबने
कभी जिनको लोगो ने पत्थर से मारा
ज़माने की आँखों ने देखा है यारो.