बहरीन जंबुद्वीप के अरबखंड में स्थित एक देश है। ये एक द्वीप पर बसा हुआ है - विस्तार में दिल्ली राज्य से भी छोटा । बहरीन १९७१ में स्वतंत्र हुआ और संवैधानिक राजतंत्र की स्थापना हुई, जिसका प्रमुख अमीर होता है। १९७५ में नेशनल असेंबली भंग हुई, जो अब तक बहाल नहीं हो पाई है। १९९० में कुवैत पर इराक के आक्रमण के बाद बहरीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य बना ।ये अरब जगत का एक हिस्सा है, इसकी राजधानी है मनामा। स्था्नीय भाषाओं में इसको बहरैन कहते हैं ।
यह खाड़ी के अन्य तमाम देशों की तरह शिया-सुन्नी इस्लाम की राजनीति के बीच खड़ा है । यहां शिया बहुलता, भावना और सुन्नी शासन है ।